Thursday, August 23, 2018
Xiaomi Poco F1 launched in India
Xiaomi Poco F1 launched in India
दोस्तों शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Poco F1 भारत में लॉन्च कर दिया है। Xiaomi ने इस फोन को भारत में तीन वेरेंट्स में लॉन्च करा। जो है 6 जीबी रैम 64जीबी स्टोरेज, 6जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज।कीमत
1- 6जीबी रैम 64जीबी स्टोरेज की कीमत ₹20999 है।2-6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज की कीमत ₹23999 है।
3-8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज की कीमत ₹28999 है।
Image credit- Google Images |
कलर्स
शाओमी इस फोन को आपको रोसो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराएगा। साथ ही इस फोन के बैंक में पॉलीकार्बोनेट का प्रयोग किया गया है।साथ ही Poco F1 ने अपना अर्मोड एडिशन भी पेश करा है,जिसकी कीमत रुपए 29,999 होगी। इसके अर्मोड एडिशन मे फोन पर स्क्रैच रोकने के लिए केवलर अरामिड फाइबर का प्रयोग किया गया है।
स्पेसिफिकेशन
*स्मार्ट फोन में आपको फुल HD, noutch के साथ डिस्प्ले मिला है।*प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको qualcomm का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिला है।
*इस फोन में आप हैवी गेम्स बड़ी आसानी के साथ खेल सकते हैं। हैवी गेम खेलने के साथ आपका फोन ज्यादा गरम नहीं होगा क्योंकि इसमें लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है।
*स्मार्ट फोन में आपको एड्रिनो 630 GPU दिया गया है,जो आपके फोन के ग्राफिक्स क्वालिटी को और भी बेहतर बनाता है।
*फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
*यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा और इसमें Android Pie आने की भी संभावना है।
*बाकी फोन्स की तरह इस फोन में भी आपको फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।
*Poco F1 में आपको 4000 mAh की बैटरी मिली है,जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।
*कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है, इसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
मेरी राय माने तो यह सभी फ्लैगशिप फोन्स का किलर है इसमें कीमत के हिसाब से उम्दा फीचर्स दे रखे है।
और यह बजट रेंज के हिसाब से भी बिल्कुल परफेक्ट है।
यह फोन आपको Flipkart और Xiaomi की वेबसाइट पर मिलेगा।
और हां दोस्तों आप नीचे कमेंट में जरूर बताना कि आपको यह फोन कैसा लगा।
तब तक के लिए धन्यवाद ।
जय हिन्द !
वन्दे मातरम
भारत माता की जय !
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment