Thursday, August 2, 2018
What is mAh in batteries
बैटरी में mAh का मतलब क्या होता है?
दोस्तो जब भी आप एक नया फोन लेने
देखते है कि इस फोन की बैटरी कितने mAh
की है? क्या दोस्तो आपको पता है कि mAh
का मतलब क्या होता है?
का मतलब क्या होता है?
आइए दोस्तो जानते है mAh मतलब होता क्या है!
दोस्तो जैसे हम किसी भी दूध,पानी या फिर अन्य द्रव
पदार्थ को लीटर में नापते है और फल,सब्जियों, दाल,
चावल को किलोग्राम में तोलते है।वैसे ही हम करंट
को एम्पियर(ampere) में मापते है।
दोस्तो mAh का पूरा नाम Milli ampere hour
होता है।
1amp=1000 milli ampere होता है।
1000mAh मतलब आपकी बैटरी 1 घंटे में 1000
milli ampere चार्ज होती है।
*माना आपके मोबाइल की बैटरी 3000mAh की है,
और आपने उस मोबाइल की बैटरी को एक चार्जर के
साथ जोड़ा जो 1amp(1000mA) का है।
इसका मतलब वो आपका पूरा मोबाइल चार्ज 3 घंटे
में करेगा।
*माना अब आपका चार्जर 700mA(0.7amp) का
का है तो ये आपका मोबाइल लगभग 4 घंटे में चार्ज
करेगा।
बैटरी का चार्ज होना इस पर भी निर्भर करता है कि
आप अपने फोन का कितना इस्तमाल कर रहे हो?
आइए दोस्तो उसको भी एक उदाहरण से समझते
है।
*माना दोस्तो आपके बैटरी 4000mAh की है!
आप अपने मोबाइल पर वीडियो, गेम आदि खेल रहे
है। और इस दौरान आपकी बैटरी से 400 milli amp
बैटरी खर्च हो रही है,तो जो आपका मोबाइल है वह वहीं
पूरा चार्ज होने में 10 घंटे लगाएगा।
अब जो दोस्तो सबसे ज्यादा परेशानी जो होती है हमें वो
माना आपने एक powerbank खरीदा और वो है 10000
mAh का और आपका फोन है 5000mAh का,तो क्या
वो powerbank आपके फोन को 2 बार चार्ज कर पाएगा?
उत्तर है— कभी भी नहीं
क्या भविष्य में ऐसा हो सकता है?
उत्तर— कभी नहीं
क्योंकि हो Powerbank की बैटरी का वोल्टेज होता है वो
है 3.7 Volt .
और जो आपका USB port है वो काम करता है 5Volt पे
आपके बैटरी Ideal चार्ज 4.2Volt पर होती है।
Powerbank की Real power निकालने का फार्मूला
माना आपका Powerbank है 10000 mAh का।तो मानक परिस्थितियों में powerbank की Power —
1000 ×3.7/4.2= 8809mAh होगी
अब चार्ज होते समय ऊष्मा(heat) भी बाहर निकलेगी।
माना 20% ऊष्मा बाहर निकल गई
तो powerbank की असली शक्ति—
8809mAh×80%= 7047mAh
तो दोस्तो आप जो 10000mAh का powerbank
लेते हो वो असलियत में 7000-6000 के आसपास का
ही होता है।वह 10000 mAh का तो बिल्कुल नहीं होता।
दोस्तो मै आशा करता हूं कि आपको mAh के बारे में पता लग गया होगा।
धन्यवाद
धन्यवाद
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment