Tuesday, August 21, 2018
Vivo V11 price in India 2018
Vivo V11 price in India 2018
चाइना की टेक कंपनी विवो अगले महीने भारत में अपना एक नया फोन लॉच करने जा रही है। विवो ने अगले महीने सितंबर के लिए एक 'Block your date' मैसेज जारी करा है। इस मैसेज में लिखा है 'Experience in 11'। इसका मतलब यह हो सकता है कि विवो की तरफ से इस नए फोन का नाम विवो वी11 होगा। इस फोन की लॉच डेट 6 सितंबर को बताई जा रही है। इस फोन में विवो एक्स 21 की तरह इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। लीक में यह भी बताया कि इस फोन में आपको वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले मिलेगा। मतलब इस फोन की noutch का आकार पानी की बूंद के समान है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस फोन की कीमत ₹25990 तक हो सकती है।
चलिए इस फोन की स्पेसिफिकेशंस की बात करते है!Image credits- Google Images |
विवो वी11 के स्पेसिफिकेशंस
*रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में 6.41 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिल सकता है।*इसका रिजोल्यूशन 1080 X 2340 पिक्सल्स है। वीवो के स्मार्टफोन विवो वी 11 का एक्सपेक्ट रेशियो 19.5:9 हो सकता है।
*फोन की दमदार परफॉर्मेंस के लिए आपको स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया जाएगा और फोन कि रैम आपको 6GB दी जाएगी।
*रिपोर्ट्स के मुताबिक विवो वी 11 बाजार में 3400mAh की बैटरी के साथ उतरेगा।
*बताया जा रहा है कि इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट होगा जो फोन को फास्ट चार्ज करेगा।
* विवो वी11 एंड्रॉयड ओरियो 8. 1 पर चलेगा।
*विवो वी 11 में आपको ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा,जिससे आप बेहतरीन बुके मोड वाली फोटो खींच सकते हैं।
*इसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा।
हालांकि विवो ने अपने इस नए फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन विवो उस फोन के बारे में कुछ भी नया अपडेट करता है तो हम आपको सबसे पहले बता देंगे।
जय हिंद, वंदे मातरम।
इंकलाब जिंदाबाद
भारत माता की जय।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment