Gadgets VS Electronics

Tech knowledge, android,all about phones , gadgets reviews, technology facts

Monday, July 30, 2018

The Success story of android in Hindi

No comments :

Android की सफलता की पूरी कहानी



यह बात है 2004 की जब Andy Rubin ने
android OS बनाया था। ये फोन के लिए नहीं 
बल्कि digital Cameras के लिए बनाया गया 
android success story in hindi
Android success story
था।
Camera के market उस समय ज्यादा नहीं थे।
इसलिए 5 महीने बाद उन्होंने अपना प्लान बदल दिया।
लेकिन ये प्लान उनकी कंपनी को समझ नहीं आया
और कंपनी ने मना कर दिया।
पैसों की समस्या के कारण Andy Rubin ने अपने 
दोस्त से 10,000$ उधार लिए थे।
कुछ समय बाद Andy Rubin और उनके दोस्त  
का प्लान धीरे धीरे सफल होने लगा। 
फिर इस concept पर Google की नजर पड़ी।
तथा इस कंपनी को खरीदने के लिए गूगल का ऑफर
आया और google ने इसे 50 M $ में खरीद लिया।
फिर एंडॉयड के बड़े employee Andy,Rich, Nick और Chris ने भी Google join कर लिया।
2007 में पहले बार android को टेस्ट करा गया और
लोगो को भी यह बहुत पसंद आया।
Android ने अपना पहला स्मा्टफोन HTC Dream launch करा।
इस तरह Android ने सभी फोन राज करना शुरू कर दिया।
2013 में 1Billoin से भी ज्यादा Android के user बन चुके थे।
जो Microsoft से 4 गुना और Ios से 3 गुना ज्यादा थे।
Android का पहला logo design Irina Blok ने बनाया था।
आज के समय में android के पास 80% से ज्यादा मार्केट शेयर है। और यह दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग करने वाला OS है।
















No comments :

Post a Comment