Monday, August 6, 2018
Interesting facts about mobile phone in hindi
मोबाइल फ़ोन बारे में कुछ रोचक तथ्य-
दोस्तों आज के समय में हम सब अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल अपने दैनिक जीवन में करते है, और यह हमारा एक महत्वपूर्ण साधन बन चुका है जो हमारे कई सारे काम आसान बना देता है ! अगर यह हमारे सामने से 1 मिनट के लिए भी गायब हो जाए हो हम हो जाते है परेशान !
दोस्तों आज में मोबाइल फ़ोन के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने वाला हूँ जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे !
facts about mobile |
* दोस्तों आपको पता है दुनिया के सबसे पहले स्मार्टफोन का नाम सीमोन था ! उसकी टचस्क्रीन नहीं थी बल्कि उसमे मोटा सा टचस्क्रीन वाला कीबोर्ड था !
इस फ़ोन की कीमत 60,000 रु थी !
* मोबाइल फ़ोन से पहली कॉल सन 1973 में करी गयी थी और पहला मैसेज 1992 में भेजा गया था !
* दुनिया का पहला कैमरा फ़ोन सन 2000 में जापान में लांच हुआ था !
* क्या आप जानते है की सबसे ज्यादा बिकने वाला IPhone कौन सा है ?
दोस्तों दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला IPhone 5S है और यह 2013 में लांच हुआ था !
* आपको पता है दुनिया का सबसे मेंहा फ़ोन कौन सा है ?
दोस्तों दुनिया का सबसे मेंहा फ़ोन IPhone 5 Diamond Black है और यह स्टुअर्ट हग्स नामक व्यक्ति के पास है ! इस फ़ोन की कीमत 15 M $ है !
* दोस्तों क्या आप जानते है कि दुनिया में लोगो के पास इतने फोन है जितने उनके पास टूथब्रश और टॉयलेट
नहीं है !
* दुनिया में सबसे ज्यादा फोनो का मार्किट भारत में है !
* दोस्तों आपको पता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा फोन्स का इस्तेमाल क्या करने में होता है ?
दुनिया में सबसे ज्यादा फ़ोन्स का इस्तेमाल टाइम देखने में होता है !
* दोस्तों यह पढ़कर आप हैरान होजाएंगे कि दुनिया में सबसे ज्यादा फ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते
है !
* दोस्तों यह पढ़कर शायद आप आपने फ़ोन को बार-बार साफ करेंगे ! आप जो फ़ोन इस्तेमाल करते है उस
पर आपके टॉयलेट के फ्लश के हैंडल से 8 गुना ज्यादा बैक्टीरिया होते है !
* पूरी दुनिया के 70% फ़ोन्स चीन में बनते है !
* आपको पता है कि पुरे विश्व में 49% लोग अपने फ़ोन का इस्तेमाल गेम खेलने में करते है !
* दोस्तों यह बात सुनकर आपको हंसी आजाएगी कि इंग्लैंड में हर साल लगभग 1 लाख फोन टॉयलेट में गिर
जाते है, इससे आप समझ सकते कि इंग्लंड वाले फोन इस्तेमाल करने में टॉयलेट को भी नहीं छोड़ते !
* आपको पता है कि औसतन एक व्यक्ति अपना फ़ोन 1 दिन में 110 बार अनलॉक करता है !
* अगर हमारा फोन कभी हमारे हाथ से गिर जाये या फिर भागते-भागते जेब गिर से जाये तो उसके पार्ट्स आसानी से टूट जाते है ! लेकिन SonimXP330 नाम का फ़ोन पहले ही बन गया था और दुनिया का सबसे मजबूत फ़ोन है, जिसे 84 फ़ीट से गिराने पर भी कुछ नहीं हुआ !
दोस्तों में आशा करता हूँ कि आपको मोबाइल फ़ोन्स के बारे में यह फैक्ट्स जानकर अच्छा लगा होगा
ध्यानवाद
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment