Gadgets VS Electronics

Tech knowledge, android,all about phones , gadgets reviews, technology facts

Saturday, August 25, 2018

Nokia x7

No comments :

Nokia X7 हुआ लीक : ऐसा हो सकता है फोन

हाल ही में एचएमडी ग्लोबल ने Nokia X5 और कुछ दिन पहले Nokia 6.1 plus लॉच करा था।
अब सूत्रों के हवालो से खबर आ रही है कि नोकिया अपना एक ओर नया फोन Nokia X7 पर काम कर रहा है। सभी फोन्स की तरह इसमें noutch देखने को मिलेगी।
अभी इस फोन ने अपने बारे में ज्यादा जानकारियां नहीं दी है।
अंदाजा यह लगाया जा सकता है कि यह फोन भी बाकी नोकिया के फोन्स की तरह होगा।
लीक में यह सामने आया कि इसका डिस्प्ले Nokia 6.1 plus जैसा हो सकता है!



nokia x7
Image Credit- Google Images 

Specifications

यह पक्के तौर पर तो नहीं,लेकिन इस फोन में यह स्पेसिफकेशंस हो सकती है 
1-Nokia X7 में लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 710 चिपसेट का प्रयोग किया जा सकता है ।
2-इसमें 4GB की रैम दी जा सकती है।
3- इसमें 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।
4- इस फोन की डिस्प्ले 6 इंच से बड़ी हो सकती है और इसका एक्सपेक्ट रेशियो 19:9 हो सकता है ।

यह फोन 15 सितंबर के आसपास लॉन्च हो सकता है। और इस फोन की कीमत₹20400 हो सकती है।
इन कुछ जानकारियों के आधार पर यह कह पाना मुश्किल होगा की और फोन में क्या क्या दिया जा रहा है। हम आपसे यही कहेंगे की इन जानकारियों पर पूरा विश्वास मत कीजिए।

तब तक के लिए
धन्यवाद ।
जय हिंद।
वन्दे मातरम्
भारत माता की जय।।


No comments :

Post a Comment