Gadgets VS Electronics

Tech knowledge, android,all about phones , gadgets reviews, technology facts

Wednesday, September 12, 2018

How Face ID works?😐😉

1 comment :

Face ID कैसे काम करती है?

दोस्तों आज के समय में हमारा डेटा हमारे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए इस को सुरक्षित रखना भी बहुत जरूरी हो गया है। दोस्तों ज्यादातर हमारे निजी फाइल्स फोन में ही रहती है तो हम इसके लिए कई प्रकार के सिक्योरिटी लॉक लगाते हैं। आज से कुछ साल पहले हम अपने फोन को पिन पैटर्न या पासवर्ड से लॉक किया करते थे। लेकिन जैसे-जैसे नई टेक्नोलॉजी आती गई वैसे वैसे फोन की सिक्योरिटी भी और दमदार होती गई।
आज से लगभग 3 साल पहले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग आया था,जो फोन की सिक्योरिटी को बहुत मजबूत बना देता है।
लेकिन पिछले साल नवंबर के महीने में iPhone X बाजार में आया और अपने साथ फेस अनलॉक का एक नया फीचर लाया। हालाकि कुछ एंड्रॉयड फोन्स में फेस अनलॉक का सिस्टम पहले से था। लेकिन इन एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह सिस्टम सॉफ्टवेयर बेस था।
लेकिन iPhone X में यह सिस्टम सॉफ्टवेयर बेस ना होकर हार्डवेयर बेस है।
और iPhone X दावा करता है कि यह फेस id फिंगरप्रिंट से ज्यादा सुरक्षित है।
दोस्तों ऐसे तीन कंपोनेंट्स है जो फेस ID में काम आएंगे।



face ID,How face id work?
Image credit-Google Images

फेस ID में काम आने वाले 3 जरूरी कंपोनेंट्स–

 1-flood illuminator
 2-dot projector
 3-infrared camera
face ID,How face id work?
Images credit-Google Images


दोस्तो iPhone X की यह फेस id तीन स्टेप्स में कार्य करती है ।
तो पहला काम होता है flood illuminator का।

1-Flood illuminator:

जब आप फोन को अनलॉक करने के लिए जाते है तो flood illuminator आपके आपके चेहरे पर इन्फ्रारेड लाइट फेंकता है और आपको पता भी नहीं चलता आपके फेस पर लाइट आ रही है।
आपका फोन रात को भी आसानी से अनलॉक हो जाता है क्योंकि इन्फ्रा रेड लाइट के जरिए आपको पता नहीं चलता कि आपके चेहरे पर लाइट रही है।
इसमें लगा सॉफ्टवेयर आपके फेस को स्कैन करता है और देखता है आपकी फेस की पोजीशन क्या है और उस हिसाब से आपके फोन को अनलॉक कर देता है।

दोस्त अब दूसरा प्रोसेस शुरू होता है जोकि है dot projector.

Dot projector:

 इस डॉट प्रोजेक्टर में भी infrared light का बहुत बड़ा योगदान है। यह 30000 डॉट्स आपके चेहरे पर प्रोजेक्ट करता है। 30000 एक बहुत बड़ा नंबर है, तो यह बारीक बारीक डॉट आपके चेहरे पर प्रोजेक्ट करता है और एक पैटर्न बनाता है कि आपका फेस कैसे दिखने वाला है।
इस पैटर्न को वह आपके उस चेहरे से मैच करता है जब आपने पहली बार फोन पर अपनी फेस ID फोन पर बनाई थी।

दोस्तों Apple बोलता है कि इस फोन मे मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया गया है।
आसान शब्दों में कहा जाए तो जो आपके फेस में चेंजेस होते हैं यह उसको आसानी से पहचान लेगा।
जैसे आपने कभी टोपी पहनी है, आपने कभी चश्मा पहना है या आपकी कभी दाढ़ी आ गई । इन सब को Apple आसानी से पहचान लेगा।
Apple बोलता है यह यह फिंगरप्रिंट से बहुत ज्यादा सुरक्षित है। और यह आपके फेस के बदलाव के साथ-साथ अपने आप को अपडेट भी करता रहेगा।


face ID,How face id works?
Images credit-Google Images



दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको पता चल गया होगा की फेस ID कैसे काम करता है और यह कितना सुरक्षित है।
दोस्तो आप मुझे नीचे कमेंट में जरूर बताएं कि आपको फेस ID पसंद है या आप फिंगरप्रिंट में ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं।

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद
जय हिंद
वंदे मातरम
भारत माता की जय


Sunday, September 2, 2018

What is Fingerprint sensor?and how its work?🤔😎

No comments :

फिंगरप्रिंट सेंसर क्या है और यह कैसे काम करता है?

दोस्तो आज के समय में लगभग सभी डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया जा रहा है।चाहे वह मोबाइल फोन हो,लैपटॉप हो या फिर बायोमेट्रिक मशीन। इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने का यह कारण है कि यह बहुत सुरक्षित है। पूरी दुनिया में दो लोगों की शक्ल जरूर सामान हो सकती है पर किन्हीं भी दो लोगो का फिंगरप्रिंट कभी सम्मान नहीं हो सकता। यहां तक कि दो जुड़वा बच्चों का भी फिंगरप्रिंट कभी सामान नहीं होता।
आज के समय में डाटा बहुत कीमती चीज हो गया है इसलिए इसे सुरक्षित रखना भी बहुत जरूरी हो गया है। जिसके कारण आपको आजकल लगभग सभी स्मार्ट फोंस में फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है।

इससे पहले कि हम फिंगरप्रिंट सेंसर काम कैसे करता है यह जाने, पहले यह जानना जरूरी है कि इंसान में फिंगरप्रिंट कितने प्रकार के होते हैं।


fingerprint sensor
Image credit-Google Images

फिंगरप्रिंट के प्रकार–

इंसानों में फिंगरप्रिंट तीन तरह के पाए जाते हैं

1-Arch

2-Loop

3-Whorl

fingerprint sensor
Image credit-Google Images

1-Arch:- इसमें आपके फिंगरप्रिंट में एक वेव जैसी लाइंस होती हैं जिसे हम अर्क बोलते हैं।
2-Loop: इसमें एक कर्व आता है और वह आपके middle of the finger तक जाता है और फिर वापस लौट जाता है, इसे इसे ही हम लूप बोलते है।
3-Whorl: अंगूठे में जो गोलाकार कर्व होते हैं उसे Whorl बोलते है।

चलिए दोस्तों अब देखता है फिंगरप्रिंट सेंसर कितने प्रकार के होते हैं और यह कैसे काम करते है?

फिंगरप्रिंट स्केनर के प्रकार–

1-Optical scanner:

जब भी हम पहली बार किसी फोन या अन्य किसी डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर इनेबल करते हैं तो उसको अपने अंगूठे के जरिए अलग-अलग angle पर टच करते हैं तब सेंसर आपके अंगूठे की फोटो ले रहा होता। प्रोसेस खत्म होने के बाद सेंसर आपके अंगूठे का एक मैप बना लेता है।
फिर जब भी आप फोन को अनलॉक करने के लिए अपने अंगूठे को सेंसर पर टच करते हो तो सेंसर टच हुए पार्ट को मैप से मिलाता है, जैसे ही आपके अंगूठे का टच हुआ पार्ट मैप से मैच करता है तो आपका फोन अनलॉक हो जाता है।
मैच ना होने पर आपका फोन अनलॉक नहीं होता।


fingerprint sensor
Image credit-Google Images


2-Capacitive scanner:

दोस्तो कैपेसिटर के बारे में आपने तो पड़ा ही होगा, तो इसमें क्या होता है कि आपके जो रिज है उससे छोटे छोटे आकार के
कंडक्टर लगे होते हैं आपके फिंगरप्रिंट सेंसर के ऊपर, और जब आप अपना फिंगर इनके ऊपर रखते है तो जो उभरा हुआ हिस्सा या रिज है उससे सेंसर एक्टिवेट हो जाते हैं। और जहां जहां पर उभरा हुआ हिस्सा नहीं है वहां सेंसर एक्टिवेट नहीं हो पाते।
इसी तरीके से यह एक मैप तैयार करते हैं और जब भी आप अपनी फिंगर को अपने फोन के ऊपर रखते हैं तो आपका फोन अनलॉक हो जाता है।



fingerprint sensor
Image credit-Google Images
what is fingerprint sensor
Image credit-Google Images

3-Ultrasonic fingerprint scanner:

यह एक 3D फिंगर प्रिंट टेक्नोलॉजी है जिसे क्वॉलकॉम ने बनाया है।
जब आप इसके स्कैनर पर उंगली रखते है तो यह स्केनर कुछ सिग्नल्स को निकालता है इनमें से कुछ सिग्नल हमारे उंगलियों से टकराने के बाद वापस आ जाते हैं और कुछ वापस नहीं आ पाते। जो वापस आ जाते हैं।
जो सिग्नल वापस आए उनका 3D इमेज बना लिया जाता है।
इस तरह से आपके मोबाइल में आपका फिंगरप्रिंट स्टोर हो जाता है। और जैसे ही आप उसके ऊपर उंगली रखते हैं तो आपका फोन अनलॉक हो जाता है।
आपको बता दें इस फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल Le Max pro smartphone में किया गया है।




fingerprint sensor
Image credit-Google Images


दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि फिंगरप्रिंट क्या है और यह कितने प्रकार के होते हैं।
इसमें आपको यह भी बताया गया कि फिंगरप्रिंट सेंसर कितने प्रकार के होते हैं और यह काम कैसे करते हैं।
दोस्तों आपको मेरा यह आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।
और कमेंट में यह भी बताना कि आपको फिंगर प्रिंट कितना सुरक्षित लगता है?

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।
जय हिंद
वंदे मातरम
भारत माता की जय